मोकामा में चुनावी माहौल गरमा गया है, जहां जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बाहुबली नेता और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना ने न केवल जातीय समीकरणों को उलझा दिया है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोशल इंजीनियरिंग के लिए भी एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है.