बिहार की मोकामा सीट पर चुनावी घमासान तेज हो गया है, जहाँ बाहुबली नेता अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पुरानी अदावत एक बार फिर सतह पर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक बयान ने राजनीतिक आग में घी का काम किया है. ललन सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'चुनाव में अगर गरीबों को छह इंच छोटा करने की धमकी देंगे तो खुद ही छह इंच छोटा हो जाएगा.' यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब दुलारचंद यादव नामक एक समर्थक की हत्या के बाद इलाके में पहले से ही तनाव व्याप्त है.