पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी मंच पर अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने घुसपैठिया, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाकर ममता सरकार की आलोचना की. पीएम मोदी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि बीजेपी अब बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चुनाव में घुसपैठ एक बड़ा सवाल बन कर उभरा है जबकि ममता सरकार इस मुद्दे पर पिछड़ती नजर आ रही है.