बिहार चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान घुसपैठ का मुद्दा पूरी तरह से गरमा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस विषय पर आमने-सामने हैं. खड़गे ने एनडीए की 'डबल इंजन' सरकार की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर आप दोनों घुसपैठियों को संभाल नहीं सकते तो आप उस खुर्ची पर बैठने के लायक नहीं.' यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के सीतामढ़ी में दिए गए उस भाषण के जवाब में आया जिसमें उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया था.