बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की बिसात पर महिला वोटर तुरुप का इक्का बन गई हैं, जिसे साधने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी महागठबंधन, दोनों ही एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. महागठबंधन ने 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹30,000 यानी ₹2500 प्रति माह देने का वादा किया है. इसके जवाब में, नीतीश सरकार ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत लाखों महिलाओं के खाते में सीधे ₹10,000 की राशि ट्रांसफर की है.