आजतक की विशेष पेशकश 'पदयात्रा बिहार' में श्वेता सिंह वैशाली जिले के हाजीपुर, राघोपुर और महुआ से चुनावी ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही हैं. वैशाली में चुनावी सरगर्मी तेज है, जहां लालू परिवार के गढ़ महुआ और राघोपुर पर सबकी निगाहें हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर में रोजगार के वादों के साथ युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. चिराग पासवान का एनडीए के साथ गठबंधन चुनावी समीकरणों को और भी जटिल बना रहा है, जिससे वैशाली का यह चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है.