बिहार के गया में टिकारी विधानसभा क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी अनिल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है, जब वह दिघोरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, दिघोरा गांव के ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया. इस हमले में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता अनिल कुमार बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने उनके काफिले पर ईंट-पत्थरों से हमला किया, जिसमें उनकी गाड़ी समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उनके समर्थक भी घायल हुए हैं.