दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि भाजपा उनके विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का प्रयास कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपराज्यपाल ने एसीबी को जांच का आदेश दिया है, जिसके तहत एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची.