पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से एक गरीब मां को गाली दी गई. यह गाली केवल एक मां को नहीं, बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों को दी गई है. मोदी ने राहुल-तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि शाही खानदान में पैदा हुए युवराज और नामदार लोग एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा को नहीं समझ सकते.