पटना में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की मौजूदगी में खड़गे ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास के वादे खोखले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा, "डबल इंजन सरकार की ये दावा जो था ये खोखला निकला और वो आज केंद्र से भी एक पैकेज भी नहीं ला सके." खड़गे ने आरोप लगाया कि बिहार में बेरोजगारी दर 15% से ऊपर है, लाखों युवा पलायन कर रहे हैं और भर्ती घोटालों के कारण युवाओं को पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हैं.