बिहार में चुनावी घमासान के बीच, एनडीए नेता चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने RJD पर पोस्टर विवाद को लेकर गठबंधन धर्म का पालन न करने का आरोप लगाया है. चिराग ने कहा कि 'एक क्षेत्रीय दल का नेता अपनी अकेली बड़ी तस्वीर लगाई और राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं की तस्वीर गायब है.' उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि राजद ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की तस्वीर लगाना जरूरी नहीं समझा.