दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने दो-तिहाई बहुमत के साथ प्रचंड जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया है. बीजेपी की इस जीत के बाद अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता और अनिल कुमार शर्मा के नाम चर्चा में हैं. 70 सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है.