आज तक के शो हल्ला बोल में एंकर अंजना ओम कश्यप के सामने बिहार की जनता ने प्रशांत किशोर, एनडीए और महागठबंधन के समर्थकों से तीखे सवाल किए. विकास के दावों के बीच एक महिला ने एनडीए समर्थक को टोकते हुए कहा, 'तुम्हारे राज़ में क्या हो रहा हैं? मंगलराज हो रहा हैं? हत्या करते हो, बलात्कार करते हो, मुज़फ्फरपुर बालिका गृह का भूल गए?' बहस में बार-बार 20 साल के शासन की तुलना लालू यादव के 'जंगलराज' से की गई.