प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'छठ महापर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास जारी है'. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन' के माध्यम से 'जंगलराज' फैलाने का आरोप लगाया.