जेडीयू नेता ललन सिंह पर मोकामा में दिए गए उनके '6 इंच छोटा कर देंगे' वाले बयान को लेकर आचार संहिता उल्लंघन का एफआईआर दर्ज हो गया है. ललन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को भ्रामक बताया. उन्होंने आरजेडी पर पलटवार करते हुए स्वर्गीय दुलारचंद यादव की शव यात्रा का जिक्र किया, जिसमें जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे.