बिहार विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण केंद्र में है, खासकर भूमिहार समुदाय को लेकर, जो कई सीटों पर निर्णायक माना जाता है. बीजेपी ने जहां 32 भूमिहार उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वहीं महागठबंधन ने भी 15 प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है, परंपरागत रूप से बीजेपी का वोटर माना जाने वाला यह समुदाय इस बार बंटा हुआ नजर आ रहा है.