बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कभी भी चुनावी तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 7500 करोड़ रुपये की प्रारंभिक किश्त के तौर पर 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.