बिहार रुझानों के आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर वार कर ट्वीट किया है. अखिलेश ने रुझानों के तरफ इशारा करते हुए इसे SIR का कमाल बताया है. अखिलेश ने कहा कि बिहार में SIR ने खेल किया, लेकिन यूपी में SIR का खेल नहीं होने देंगे. अखिलेश ने इन रुझानों को चुनावी साजिश बताया है.