बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच पटना में एक अहम मुलाकात हुई है. यह बैठक उस वक्त हुई जब शाह के एक बयान से राज्य की सियासत गरमा गई है. पंचायत आजतक में अमित शाह ने कहा था कि 'मैं मुख्यमंत्री नहीं बनाता हूं बल्कि जो विधायक दल होता है, जो विधायक के आदेश हैं वो अपना नेता चुनते हैं'. इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर है और सवाल उठा रहा है कि क्या एनडीए जीतने पर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.