आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान के चरण और कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. इस ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय में हो रही है जब सुप्रीम कोर्ट में मतदाता सूची से 65 लाख नाम काटे जाने के आरोप पर सुनवाई होनी है.