कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सियासी रण के बीच आज तक से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर तीखा हमला बोला. खड़गे ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और उसका पलड़ा भारी है. खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बढ़ा-चढ़ाकर बोलने में माहिर हैं. खड़गे ने यह भी दावा किया कि बीजेपी चुनाव के बाद नीतीश कुमार को किनारे कर देगी.