चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है. बोधगया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दो विधायक शामिल हुए. नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद थे. ये दोनों विधायक लंबे समय से आरजेडी से बागी बताए जा रहे थे. उनकी मौजूदगी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वे अब आरजेडी का दामन छोड़ चुके हैं और एनडीए में शामिल होने के लिए तैयार हैं.