हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले ऐलान पर BJP का पलटवार, मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को राम मंदिर के शिलान्यास का ऐलान

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के निर्माण का ऐलान किया था. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी अब 6 दिसंबर को बहरामपुर में राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास करने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
टीएमसी और बीजेपी में छिड़ा पोस्टर वॉर (Photo: ITG) टीएमसी और बीजेपी में छिड़ा पोस्टर वॉर (Photo: ITG)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुर्शिदाबाद जिले में दोनों दलों के नेताओं के बीच बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर पोस्टर वॉर छिड़ गया है.

भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. हुमायूं कबीर के इस ऐलान पर विपक्षी बीजेपी ने पोस्टर के जरिये पलटवार किया है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्शिदाबाद शाखारव सरकार ने पोस्टर जारी कर मुर्शिदाबाद में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है.

Advertisement

हुमायूं कबीर और शाखारव सरकार की ओर से मंदिर मस्जिद के बनवाने के ऐलान से मुर्शिदाबाद की सियासत गर्मा गई है. हुमायूं कबीर के ऐलान के बाद मुर्शिदाबाद में कई जगह बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास से संबंधित पोस्टर भी लगा दिए गए. कथित रूप से यह पोस्टर टीएमसी समर्थकों ने लगाए हैं. इसके लिए नेशनल हाईवे के किनारे जमीन चिह्नित कर लिए जाने की बातें भी कही जा रही थीं.

यह भी पढ़ें: आगरा में हिंदू महासभा ने TMC विधायक हुमायूं कबीर के लिए कब्र खोदी, कहा- इसी में दफना देंगे; बाबरी मस्जिद बनवाने का किया था ऐलान

हालांकि, जिस जमीन पर शिलान्यास की चर्चा थी, उसके मालिक ने सामने आकर खुद ही यह साफ कर दिया है कि जमीन बेची नहीं है. इन सबके बीच बीजेपी मुर्शिदाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष शाखारव सरकार ने अब जिले में राम मंदिर बनवाने का ऐलान कर मस्जिद-मंदिर की सियासत को और हवा दे दी है. शाखारव सरकार ने बहरामपुर में राम मंदिर बनवाने का ऐलान किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन हैं TMC MLA हुमायूं कबीर जिन्होंने बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया? उमा भारती चुनौती देने उतरीं

गौरतलब है कि हुमायूं कबीर ने एक साल पहले भी मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने की इच्छा प्रकट की थी. तब अंबिकानंद महाराज ने सागरदिघी में राम मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया था. अब शाखारव सरकार भी बहरामपुर में राम मंदिर का शिलान्यास करते हैं, तो मुर्शिदाबाद जिले में बनने जा रहा यह दूसरा राम मंदिर होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement