भारतीय निर्वाचन आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड व नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी की 9 सीटों समेत 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे. वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने अभी मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है. यह सीट सपा नेता अवधेश प्रसाद पासी के इस्तीफे के चलते खाली हुई है. उन्होंने लोकसभा चुनावों में फैजाबाद संसदीय सीट से सपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
यह भी पढ़ें: EC का बड़ा कदम... झारखंड में 'छोटा' हुआ चुनाव, महाराष्ट्र में जस का तस
यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान अभी नहीं
सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. अजीत के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपहरण, बंधक बनाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. अजीत प्रसाद ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को कोर्ट में चुनौती दी है. शायद इसी कारण निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं की है.
नांदेड़ और वायनाड संसदीय सीटों पर भी होंगे उपचुनाव
वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट पर कांग्रेस सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन कारण उपचुनाव हो रहा है. उनका 26 अगस्त को निधन हो गया था. वसंतराव बलवंत राव चव्हाण ने बीजेपी के प्रतापराव गोविंदराव चिखलिकार को इस साल संपन्न लोकसभा चुनावों में नांदेड़ से 46,9452 मतों से हराया था. केरल की वायनाड संसदीय सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. उन्होंने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी. बाद में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें: करहल, फूलपुर... यूपी की 9 सीटों पर कब होगा उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल
इन 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
14 राज्यों की जिन 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें- असम की 5, बिहार की 4, चंडीगढ़ की 1, गुजरात की 1, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, मेघालय की 1, पंजाब की 4, राजस्थान की 7, सिक्कीम की 2, उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 1 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटें शामिल हैं.
aajtak.in