'मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके देवर के पास भी 2 वोटर ID...', तेजस्वी यादव ने किया दावा

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर "वोट की डकैती" कर रहा है. उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया में खामियां हैं और 2020 में 10 सीटें उन्हें हरवा दी गईं. तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके देवर पर डबल EPIC आईडी रखने का आरोप लगाया है.

Advertisement
तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. (Photo- Screengrab) तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. (Photo- Screengrab)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने 1 पोलो रोड आवास पर मीडिया से बातचीत में चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस बीच उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर "वोट की डकैती" कर रहा है. उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर भी गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उनके और उनके देवर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा, "जब खुलासा होने लगा है तो बीजेपी की बोलती बंद है. आज तक चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. SIR प्रक्रिया में जो खामियां हैं, हम उन्हें उजागर करते रहेंगे." उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग को हथियार बना लिया गया है. 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, "हम 12 हजार वोट से हारे थे, 10 सीटें हमें हरवा दी गई थीं."

तेजस्वी यादव ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी, जो बीजेपी नेता हैं और संभावित रूप से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी होंगी, उनके पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC आईडी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्मला देवी के देवर के पास भी दो EPIC आईडी हैं. तेजस्वी के अनुसार, कई वोटरों को यह लोग "अनट्रेसेबल" या "मृतक" घोषित कर देते हैं, लेकिन जिन बीजेपी नेताओं के पास दो-दो वोटर आईडी हैं और जो संभवतः चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि यह दोहरी नीति चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं और हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement