बिहार: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दिया टिकट

राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई उम्मीदवार घोषित किए हैं. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट मिला है. उनकी मां हिना शहाब ने पहले लालू और तेजस्वी से मुलाकात कर यह आग्रह किया था. मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने ओसामा के समर्थन में सीट छोड़ी. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या ओसामा अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे.

Advertisement
अवध बिहारी चौधरी को सिवान से और अख्तरूल साहिन को समस्तीपुर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. (File Photo: ITG) अवध बिहारी चौधरी को सिवान से और अख्तरूल साहिन को समस्तीपुर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

राजद (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने कई उम्मीदवारों को मंगलवार को चुनावी सिंबल जारी कर दिया. सीवान से पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं अवध बिहारी चौधरी को सिवान से और अख्तरूल साहिन को समस्तीपुर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. पार्टी की ओर से जारी किए गए इस निर्णय के बाद उम्मीदवारों ने प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में इन उम्मीदवारों के प्रचार अभियान पर सभी की निगाहें हैं.

Advertisement

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लालू, तेजस्वी यादव से की थी मुलाकात
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इसी साल अप्रैल में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपने बेटे ओसामा को रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि 'रघुनाथपुर हमारा पारंपरिक क्षेत्र है, इसलिए हमने सोचा है कि ओसामा को यहां से मैदान में उतारें.'

हरिशंकर यादव दो बार रह चुके हैं विधायक
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं थीं. ये पहले से तय माना जा रहा था कि ओसामा को रघुनाथपुर से टिकट मिलेगा. मुलाकात के समय मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव ने ओसामा के समर्थन में अपनी सीट छोड़ने का फैसला लिया था. सिवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट फिलहाल आरजेडी के कब्जे में है, जहां से हरिशंकर यादव लगातार दूसरी बार विधायक बने थे.

Advertisement

अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से उम्मीदवार बना दिया है. हालांकि, सियासी गलियारों में अब यह चर्चा जोरों पर है कि क्या दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल पाएंगे और इस कठिन चुनावी परीक्षा में कामयाब हो सकेंगे?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बिहार में छह नवंबर और ग्यारह नवंबर को चुनाव है. जबकि 14 को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement