बिहार: गठबंधन धर्म तोड़ने पर RJD का सख्त एक्शन, अफजल अली खान पार्टी से बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी ने सख्त कदम उठाते हुए गौरा बौराम सीट से अपने प्रत्याशी अफजल अली खान को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. यह सीट गठबंधन के तहत वीआईपी को दी गई थी, लेकिन अफजल ने नामांकन वापस नहीं लिया.

Advertisement
गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ लड़ने वाले प्रत्याशी को आरजेडी ने निकाला (File Photo: PTI) गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ लड़ने वाले प्रत्याशी को आरजेडी ने निकाला (File Photo: PTI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सख्त कार्रवाई करते हुए गौरा बौराम से आरजेडी प्रत्याशी अफजल अली खान को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है. यह सीट गठबंधन के तहत विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के खाते में गई थी और वहां से VIP के प्रत्याशी संतोष साहनी हैं.

आरजेडी ने अफजल अली खान को अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा था. हालांकि, उन्हें पहले ही सिंबल मिल चुका था, इसलिए उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. 

Advertisement

बाद में यह सीट VIP के खाते में जाने के बाद भी उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके चलते पार्टी ने उन पर यह कार्रवाई की है.

मैदान में गठबंधन का उम्मीदवार 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

अफजल अली खान गठबंधन के तहत VIP को दी गई गौरा बौराम सीट से मैदान में उतर गए थे. राष्ट्रीय जनता दल के लगातार निर्देशों के बावजूद उन्होंने पार्टी उम्मीदवार संतोष साहनी के खिलाफ अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसे गठबंधन धर्म का उल्लंघन माना गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जेडीयू का बागियों पर सख्त एक्शन... पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

जेडीयू भी ले चुकी है बागियों के खिलाफ एक्शन

हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) ने संगठन में बढ़ती बगावत पर सख्त रुख अपनाया था. पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अपने 11 बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया था.

Advertisement

प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक मर्यादा का उल्लंघन किया है. इसी कारण इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर पार्टी से बाहर किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement