'काम पूरा होने पर करूंगा शादी...', बिहार में नन्हे यूट्यूबर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

यह नन्हा यूट्यूबर अर्श नवाज है, जिसके वीडियो में राहुल गांधी उससे 'वोट चोरी' और उनके द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 6 नवंबर का बताया जा रहा है.

Advertisement
हार में नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज से बात करते दिखे राहुल गांधी (Photo- PTI) हार में नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज से बात करते दिखे राहुल गांधी (Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एक छोटे बच्चे की बातचीत ने चुनावी माहौल में हल्की मुस्कान भर दी. अररिया में गुरुवार को हुए एक जनसंपर्क अभियान के दौरान राहुल गांधी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में दिखता है कि एक मुस्कुराता हुआ बच्चा राहुल गांधी के पास आता है. राहुल रुककर उससे बात करते हैं, उसका हाथ पकड़ते हैं और प्यार से उसके सिर पर हाथ फेरते हैं. बाद में उस बच्चे-जो स्थानीय यूट्यूबर अर्श नवाज़ बताया जा रहा है, ने बताया कि उसने राहुल गांधी से पूछा, “आप शादी कब करेंगे?” इस पर राहुल मुस्कराते हुए बोले , “जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तब शादी करूंगा.”

Advertisement

यह हल्का-फुल्का संवाद अब चुनावी चर्चा का नया वायरल मोमेंट बन गया है. वीडियो 6 नवंबर का बताया जा रहा है, जब राहुल गांधी अररिया में पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के '223 वोट' दावे की पड़ताल, हरियाणा के इस गांव से पता चली असली कहानी

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

सोशल मीडिया पर वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया है. कई यूजर्स ने इसे राहुल गांधी के “मानवीय और सुलभ” पक्ष का उदाहरण बताया है. बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान राहुल ने अर्श नवाज़ से ‘वोट चोरी’ मामले पर अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement