'राहुल गांधी हैं असली देशभक्त, 4000KM पैदल चल जनता की आवाज सुनी', मोतिहारी में बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोतिहारी में रैली की, जहां उन्होंने राहुल गांधी की देशभक्ति की मिसाल दी और NDA की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बीजेपी पर जाति-धर्म पर चुनावी सियासत करने और वोट चोरी जैसे गैरकानूनी तरीकों का सहारा लेने का आरोप लगाया.

Advertisement
बिहार में प्रियंका गांधी ने राहुल को सच्चा देशभक्त बताया (Photo: PTI) बिहार में प्रियंका गांधी ने राहुल को सच्चा देशभक्त बताया (Photo: PTI)

मौसमी सिंह

  • मोतिहारी,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकती है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी पूरा ताक़त झोंकने में जुटी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में रैली आयोजित की. 

मोतिहारी में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने अपने बड़े भाई राहुल गांधी को 'असली देशभक्त' बताया है और कहा कि राहुल ने आम लोगों की बातें सुनने और उनके मुद्दों को समझने के लिए पैदल 4,000 किलोमीटर की दूरी तय की. 

Advertisement

प्रियंका गांधी ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का एकमात्र मकसद चुनाव जीतना और सत्ता में बने रहना रहा है. इसके लिए भाजपा चुनाव के दौरान जाति और धर्म के मुद्दे उठा रही है और घुसपैठ का डर फैला रही है. अब जब पुराने तरीके काम नहीं कर रहे, तो उन्होंने वोट चोरी का रास्ता अपनाया है.'

प्रियंका ने की राहुल गांधी की तारीफ़ 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं यह इसलिए नहीं कह रही कि वह मेरा भाई है. लेकिन राहुल गांधी असली देशभक्त हैं. केवल असली देशभक्त ही देशवासियों की बातें सुनने और उनकी परेशानियों को समझने के लिए 4,000 किलोमीटर पैदल तय कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: न तो ये वीडियो बिहार का है, न ही RJD प्रवक्ता प्रियंका भारती पर पुलिस लाठीचार्ज का

Advertisement

प्रियंका ने अपनी संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने कहा, 'का हाल बा?'. यानि की उन्होंने जनता से पूछा कि आप सभी कैसे हैं?

प्रियंका ने दिया बिहार की जनता को महागठबंधन की गारंटी

प्रियंका गांधी ने सभा को बताया कि महागठबंधन की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो जनता को किन चीजों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि सरकार बनी तो रीब परिवारों को उद्योग के लिए 2 लाख तक की मदद, विधवा, दिव्यांगजन, वृद्ध पेंशन 1500 प्रति माह, हर साल 200 रुपये की वृद्धि, भूमिहीन परिवारों को मकान हेतु 3 से 5 डिसमिल जमीन, मालिकाना महिलाओं को, हर विधानसभा में रोजगार के लिए 10 करोड़ का 'बिहार बनाओ स्टाइपेंड फंड', MSP की गारंटी, APMC के तहत मंडी की व्यवस्था लागू की जाएगी, मनरेगा में 300 रुपये प्रतिदिन मजदूरी और काम के दिन दोगुने होंगे,  200 यूनिट मुफ्त बिजली, माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रति माह, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, दवाएं, जांच और सर्जरी नि:शुल्क, पेपर लीक से मुक्ति, समयबद्ध भर्ती - जॉब कैलेंडर जारी होगा, आबादी के अनुपात में आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से आगे बढ़ाया जाएगा, अति पिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण अधिनियम बनाया जाएगा और निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण लागू होगा.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement