चुनावी राज्य असम के दौरेे पर 20 दिसंबर को जाएंगे पीएम मोदी, बीजेपी सांसदों-विधायकों से करेंगे संवाद

पीएम मोदी 20 और 21 दिसंबर को असम के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान चुनावी राज्य में बीजेपी के सांसदों और विधायकों से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे और विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

Advertisement
डिब्रूगढ़ भी जाएंगे पीएम मोदी (File Photo: PTI) डिब्रूगढ़ भी जाएंगे पीएम मोदी (File Photo: PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर सूबे की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी से ही एक्टिव मोड में आती नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उन सांसदों से मुलाकात की थी, जो असम से आते हैं. अब पीएम मोदी असम के बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ संवाद करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक असम के बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ पीएम मोदी के संवाद का कार्यक्रम 20 दिसंबर को निर्धारित है. पीएम मोदी 20 दिसंबर असम के दौरे पर होंगे और इस दौरान वह राजधानी गुवाहाटी में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ संवाद करेंगे. संवाद के इस कार्यक्रम के लिए 25 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

गुवाहाटी में बीजेपी कार्यालय के नवनिर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी वहां जा रहे हैं. पीएम मोदी 20 दिसंबर को ही गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट टर्निल का उद्घाटन भी करेंगे. वह गुवाहाटी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और इसके अगले दिन 21 दिसंबर को गुवाहाटी के शहीद स्मारक जाएंगे, जहां वह असम के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: असम: गौरव गोगोई ने CM हिमंत पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- घबराए कर तैयार करवा रहे हैं फर्जी वोटर लिस्ट

पीएम मोदी अपने  दो दिन के असम दौरे के दौरान लंबे समय से प्रतीक्षित नामरूप उर्वरक परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे और इसके बाद डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. 2026 में होने जा रहे असम चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दो चुनावों से बीजेपी और उसके सहयोगी दल असम की सत्ता पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु और असम चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, पीयूष गोयल और बैजयंत पांडा को सौंपी कमान

बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. पीएम मोदी ने संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दौरान हाल ही में असम के एनडीए सांसदों से मुलाकात की थी और जनता के बीच सक्रियता बढ़ाने, बेहतर संवाद के लिए सोशल मीडिया पर मौजूदगी बढ़ाने का मंत्र दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement