'भारत के बेटे का अमेरिका में हुआ अपमान', PM मोदी ने इंडिया टुडे के पत्रकार पर 'हमले' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका गए भारत के एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ वहां जिस प्रकार का जुल्म किया गया, उसने अपनी पूरी कहानी पब्लिक के सामने रख दी है. उन्होंने कहा कि क्या अमेरिका की धरती पर भारत के पत्रकार की पिटाई करके, क्या भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हो? आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है.

Advertisement
कश्मीर के डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • डोडा,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राज्य के डोडा में आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला किया. इस दौरान पीएम ने अमेरिका में इंडिया टुडे के पत्रकार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर मारपीट का मामला भी उठाया.

पीएम मोदी ने कहा, 'वे मोहब्बत की दुकान चलाने का दावा करते हैं लेकिन हमारे देश के एक पत्रकार के साथ अमेरिका में कांग्रेस द्वारा क्रूरता की गई. भारत के एक बेटे का अमेरिका में अपमान किया गया. उन्होंने पूरी घटना बताई है. जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के चैंपियन होने का दावा करते हैं, उन्होंने क्रूरता की.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- कैसे राहुल गांधी की टीम ने मुझे टेक्सास में प्रताड़ित किया...: पत्रकार रोहित शर्मा

PM बोले- संविधान शब्द आपके मुंह में शोभा नहीं देता

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने आज अखबारों में पढ़ा लोकतंत्र में एक अहम पिलर होता है हमारा स्वतंत्र मीडिया. आज एक खबर पढ़ी, अमेरिका गए भारत के एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ वहां जिस प्रकार का जुल्म किया गया, उसने अपनी पूरी कहानी पब्लिक के सामने रख दी है. अमेरिका की धरती पर हिंदुस्तान के एक बेटे को, वो भी एक पत्रकार को और वो भी भारतीय संविधान की रक्षा के लिए काम करने वाले पत्रकार को कमरे में बंद करके, उनके साथ जो व्यवहार हुआ है, क्या ये लोकतंत्र में संविधान की मर्यादाओं को उजागर करने वाले विषय हैं? क्या अमेरिका की धरती पर भारत के पत्रकार की पिटाई करके, क्या भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हो? आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इस बार का चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच', डोडा की रैली में बोले PM मोदी

लोगों को दिया हिमाचल का उदाहरण

इस दौरान पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहने की अपील की और कहा कि कांग्रेस जिस तरह सरकार चलाती है उसका उदाहरण हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जहां इन्होंने सत्ता पाने के लिए लोगों से ऐसे-ऐसे वादे कर दिए कि पूरे राज्य को अब बर्बाद कर दिया. पीएम ने कहा कि आज हिमाचल में हर कोई सड़क पर है, काम ठप पड़े हैं और कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement