बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 51 पुलिस इंस्पेक्टरों का किया प्रमोशन

नीतीश कुमार ने मंगलवार को चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महकमें को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने पुलिस बल में दक्षता और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से 51 पुलिस इंस्पेक्टरों का प्रमोशन कर DSP बना दिया है.

Advertisement
नीतीश कुमार ने 51 पुलिस इंस्पेक्टरों का किया प्रमोशन.(photo: ITG) नीतीश कुमार ने 51 पुलिस इंस्पेक्टरों का किया प्रमोशन.(photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 51 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रोन्नति देकर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त कर दिया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ये प्रमोशन बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) की सिफारिश पर आधारित है. हालांकि, राजनीतिक हलकों में इसे चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

गृह विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी करते हुए 51 इंस्पेक्टरों के नामों की सूची सार्वजनिक की, जिन्हें अब डीएसपी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. इनमें से कई इंस्पेक्टर सालों से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे. प्रमोशन के बाद इन अधिकारियों का वेतनमान स्तर-10 से बढ़ाकर स्तर-11 कर दिया गया है, जिससे उनकी सेवा शर्तें और जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये कदम पुलिस बल में दक्षता और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

प्रमोशन प्राप्त करने वालों में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा जैसे जिलों के इंस्पेक्टर शामिल हैं. हालांकि, पूर्ण सूची गृह विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन प्रमुख नामों में राजकुमार साह, अजय कुमार सिंह, रानी कुमारी और अन्य शामिल हैं. ये प्रमोशन बिहार पुलिस के इतिहास में एक साथ दिए गए प्रमोशंस में से एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement

जल्द हो सकता चुनाव का ऐलान

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं. हाल के दिनों में जानकारी आई थी कि चुनाव आयोग की टीम दहशरा के बाद बिहार दौरे पर जा सकती हैं, जहां टीम चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी और इस के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement