विदर्भ में कांग्रेस तो उत्तरी महाराष्ट्र में BJP का दबदबा, किस रीजन में किसे कितनी बढ़त, देखें आंकड़े

महाराष्ट्र में कुल विधानसभा सीटें हैं 288. विदर्भ क्षेत्र में 62 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां बीजेपी को 15, शिवसेना को 4, कांग्रेस को 29, एनसीपी (शरद पवार) को 5, शिवसेना (यूबीटी) को 8 और एक सीट पर अन्य को बढ़त हासिल है. पश्चिम महाराष्ट्र में 70 सीटें हैं. 17 पर बीजेपी, 11 पर शिवसेना, 2 पर एनसीपी, 10 पर कांग्रेस, 19 पर एनसीपी (शरद पवार), 6 पर शिवसेना (यूबीटी) और 5 पर अन्य को बढ़त है.

Advertisement
महाराष्ट्र के किस रीजन में किस पार्टी का दबदबा महाराष्ट्र के किस रीजन में किस पार्टी का दबदबा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से संकेत मिलता है कि अलग-अलग रीजन में अलग-अलग पार्टी का दबदबा है. विदर्भ में कांग्रेस तो वहीं उत्तरी महाराष्ट्र में बीजेपी को बढ़त हासिल है. आइए इसे आंकड़ों से समझते हैं,

Advertisement

आंकड़ों से समझिए बढ़त का गणित

महाराष्ट्र में कुल विधानसभा सीटें हैं 288. विदर्भ क्षेत्र में 62 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां बीजेपी को 15, शिवसेना को 4, कांग्रेस को 29, एनसीपी (शरद पवार) को 5, शिवसेना (यूबीटी) को 8 और एक सीट पर अन्य को बढ़त हासिल है. पश्चिम महाराष्ट्र में 70 सीटें हैं. 17 पर बीजेपी, 11 पर शिवसेना, 2 पर एनसीपी, 10 पर कांग्रेस, 19 पर एनसीपी (शरद पवार), 6 पर शिवसेना (यूबीटी) और 5 पर अन्य को बढ़त है.

उत्तरी महाराष्ट्र में 35 सीटें हैं. यहां बीजेपी को 20, शिवसेना को 2, कांग्रेस को 5, एनसीपी (शरद पवार) को 4 और शिवसेना (यूबीटी) को 4 सीटों पर बढ़त है. मराठवाड़ा में 46 सीटें हैं. यहां बीजेपी को 8, शिवसेना को 4, कांग्रेस को 14, एनसीपी (शरद पवार) को 3, शिवसेना (यूबीटी) को 15 और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त हासिल है.

Advertisement

किस रीजन में कौन आगे?

ठाणे-कोंकण में 39 सीटें हैं. यहां बीजेपी को 11, शिवसेना को 12, एनसीपी को 4, कांग्रेस को शून्य, एनसीपी (शरद पवार) को 2, शिवसेना (यूबीटी) को 9 और अन्य को एक सीट पर बढ़त मिली हुई है. वहीं मुंबई रीजन में 36 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी को 9, शिवसेना को 7, एनसीपी को शून्य, कांग्रेस को 5, एनसीपी (शरद पवार) को शून्य और शिवसेना (यूबीटी) को 15 सीटों पर बढ़त हासिल है. 

कुल मिलाकर महाराष्ट्र के अलग-अलग रीजन में बीजेपी को 80, शिवसेना को 40, एनसीपी को 6, कांग्रेस को 63, एनसीपी (शरद पवार) को 33, शिवसेना (यूबीटी) को 57 और अन्य को 9 सीटों पर बढ़त है. 

पिछले चुनाव के नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122, कांग्रेस ने 42, एनसीपी ने 41 और शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. 20 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. इसके अगली बार 2019 में बीजेपी ने 105, कांग्रेस ने 44, एनसीपी ने 54 और शिवसेना ने 56 सीटें अपने नाम कीं. वहीं 29 सीटें अन्य के खाते में गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement