राहुल गांधी ने बाइडेन से की PM मोदी की तुलना, बोले- हमारे प्रधानमंत्री की भी याददाश्त चली गई

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण विपक्ष के बयानों से मिलते-जुलते हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मोदी शायद याददाश्त खोने की समस्या से जूझ रहे हैं.

Advertisement
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अमरवाती पहुंचने पर राहुल गांधी के बैग की जांच की. यह घटना भाजपा और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक विवाद के बीच हुई, जिन्होंने चुनाव आयोग पर भारतीय ब्लॉक नेताओं के खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. 

Advertisement

निरीक्षण का एक वीडियो दिखाता है कि अधिकारियों का एक समूह मैदान में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ले रहा है, जबकि कांग्रेस नेता पास में ही खड़े हैं. बैग की जांच जारी रहने के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी वहां से चले गए और पार्टी नेताओं से बातचीत करते नजर आए. 

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण विपक्ष के बयानों से मिलते-जुलते हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मोदी शायद याददाश्त खोने की समस्या से जूझ रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना. और उस भाषण में, हम जो भी कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं. मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं. उनकी याददाश्त चली गई थी, उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री की भी याददाश्त चली गई है." 

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जिसमें महायुति गठबंधन- जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है- महा विकास अघाड़ी के खिलाफ़ आमने-सामने होगा, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. मतगणना 23 नवंबर को निर्धारित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement