महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) ने सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की. इस सूची में शरद गुट की एनसीपी ने नागपुर जिले की काटोल सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पहले यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल देशमुख चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को पार्टी ने काटोल से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने मान से प्रभाकर घरगे, वाई से अरुणादेवी पिसल, दौंड से रमेश थोराट, पुसद से शरद मैंद, सिंधखेड़ा से संदीप बेडसे और खानापुर से वैभव पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही शरद गुट अब तक 82 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है.
महा विकास अघाड़ी 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इसमें कांग्रेस के 99, शिवसेना यूबीटी के 84 और एनसीपी शरद गुट के 82 उम्मीदवार शामिल हैं. अभी एमवीए को 23 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है. वहीं, महायुति ने अब तक 260 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसमें बीजेपी के 146, शिवसेना शिंदे गुट के 65 और एनसीपी अजित गुट के 49 उम्मीदवार शामिल हैं. महायुति को अभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों के लिए मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
एनसीपी-एसपी ने रविवार को नौ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का नाम भी शामिल था. पार्टी ने उन्हें अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है. फहद अहमद समाजवादी पार्टी की यूथ विंग के महाराष्ट्र अध्यक्ष थे. अब वह शरद गुट की एनसीपी में शामिल हो गए हैं. अणुशक्ति नगर में उनका मुकाबला अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से होगा. नवाब मलिक को फरवरी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन की मदद से कुर्ला में एक संपत्ति हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक मलिक पिछले साल जमानत पर जेल से रिहा हुए थे. उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी में रहने का फैसला किया. माना जा रहा है कि सहयोगी भाजपा की आपत्ति के कारण अजित गुट ने उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया है. हालांकि, नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शरद गुट की एनसीपी ने वाशिम जिले की कारंजा सीट से दिवंगत भाजपा विधायक राजेंद्र पाटनी के बेटे ज्ञानयक पाटनी को मैदान में उतारा है. बीजेपी के टिकट पर साल 2014 और 2019 में कारंजा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले राजेंद्र पाटनी का इसी साल फरवरी में निधन हो गया. हालांकि, उनके बेटे ने बीजेपी की बजाय शरद पवार की पार्टी में शामिल होने का फैसला किया.
अभिजीत करंडे