Kahalgaon Election Result 2025: कहलगांव में 50112 वोट के साथ शुभानंद मुकेश की बड़ी जीत, राजद के रजनीश भारती हारे

Kahalgaon Result 2025: कहलगांव सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. कहलगांव में 50112 वोट के साथ शुभानंद मुकेश बड़ी जीत, राजद के रजनीश भारती हार गए. जदयू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश को टिकट देकर बड़ी रणनीतिक चाल चली. पिछली बार उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के पवन कुमार यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
कहलगांव विधानसभा रिजल्ट (Photo: itg) कहलगांव विधानसभा रिजल्ट (Photo: itg)

aajtak.in

  • कहलगांव,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

Kahalgaon Vidhan Sabha Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कहलगांव सीट पर मुकाबला इस बार काफी रोचक बन गया. कहलगांव सीट से शुभानंद मुकेश ने 50112 वोट के साथ बड़ी जीत हासिल की है. वहीं, राजद के रजनीश भारती हार गए और उन्हें 80655 वोट मिले .

जदयू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश को उम्मीदवार बनाकर बड़ा राजनीतिक दांव चला है. पिछले चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे, लेकिन भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव से पराजित हो गए थे.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सीटवार रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE UPDATES

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

69235 (+ 28421)

-शुभानंद मुकेश लगातार लीड पर बने हुए हैं. ताजा अपडेट में उन्होंने राजद के रजनीश भारती को 88100 वोटों से पछाड़ दिया है.

-जेडीयू के शुभानंद मुकेश 42356 वोटों के साथ आगे हैं.  

-राजद के रजनीश भारती 10370 से पीछे हो गए हैं. 

- कहलगांव में माहौल बदला है, यहां काफी देर से लीड कर रहे राजद के रजनीश भारती 4648 से पीछे हो गए हैं और जेडीयू के शुभानंद मुकेश 31980 वोटों के साथ आगे हैं.

-सियासी तौर पर बिहार के अहम विधानसभा क्षेत्रों में शुमार कहलगांव सीट पर उलटफेर देखने को मिला है. मतदान तक चुनावी दौड़ में आगे माने जा रहे शुभानंद मुकेश फिलहाल 987 वोटों से पीछे हैं. मतगणना के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, अब तक रजनीश भारती ने 23406 वोट हासिल कर बढ़त बनाई हुई है.  

Advertisement

-राजद के रजनीश भारती 7392 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 18944  वोट हासिल किये हैं.

-राजद के रजनीश भारती आगे चल रहे हैं. वे 655 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Bihar Election Result 2025 LIVE: क्या बिहार में डबल सेंचुरी मारेगा NDA? रुझानों में 190 के करीब हुईं सीटें

-सुबह के 8 बजे से जोकीहाट समेत बिहार की सभी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और उसके कुछ घंटों बाद नई विधानसभा की तस्वीर साफ हो जाएगी.

इस बार कांग्रेस ने प्रवीण सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि राजद ने झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश भारती पर भरोसा जताया है. उधर, जन सुराज की ओर से मंजर आलम के चुनाव लड़ने से मुकाबला पूरी तरह त्रिकोणीय हो गया है.


 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement