नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर विराम... जेडीयू की आ गई सफाई

बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबरों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है.

Advertisement
जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगे. (फाइल फोटो) जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगे. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

बिहार की राजनीति में लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं. हालांकि, अब जनता दल (यूनाइटेड) ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आजतक के सहयोगी 'बिहारतक' के साथ बातचीत में साफ कहा कि फिलहाल निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सक्रिय हैं. उनके नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा.

Advertisement

संजय झा के बयान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू की कमान पूरी तरह से नीतीश कुमार के हाथ में ही रहेगी और उनके बेटे की राजनीति में एंट्री का सवाल अभी टल गया है.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव...', "'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव...', बेटे निशांत ने बिहार CM के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष के दावे का किया खंडन

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

जेडीयू के अंदरखाने थी यह मांग...

दरअसल, जेडीयू के अंदरखाने यह कहा जा रहा था कि अब नीतीश के बेटे निशांत को राजनीति में सक्रिय होना चाहिए और इस चुनाव में दावेदारी करनी चाहिए. यहां तक कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने खुले तौर पर यह कहा था कि निशांत को पार्टी में आना चाहिए. अगर निशांत नहीं आएंगे तो जेडीयू में भगदड़ मच जाएगी. निशांत के आने से ही पार्टी बचेगी. वरना कोई नेता आरजेडी में चला जाएगा और कोई बीजेपी में चला जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: निशांत को कमान सौंपना अभी क्यों नीतीश के लिए रिस्की? JDU से सहयोगी दलों के नेता तक तैयार लेकिन... 4 Points में समझें

उपेंद्र कुशवाहा ने भी किया था आग्रह

इससे पहले राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत को उत्तराधिकारी घोषित करने और जेडीयू का नेतृत्व सौंपने का आग्रह किया था. कुशवाहा ने निशांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की थीं और नीतीश कुमार से कहा था कि पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर उन्हें समय रहते ठोस फैसला लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपें जेडीयू की कमान', "'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपें जेडीयू की कमान', उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को सलाह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement