'11 फरवरी से शुरू होगा बाबरी मस्जिद का निर्माण', हुमायूं कबीर का बड़ा ऐलान, ओवैसी संग गठबंधन की भी तैयारी

JUP प्रमुख हुमायूं कबीर ने 11 फरवरी को बाबरी मस्जिद निर्माण शुरू करने का एलान किया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में AIMIM और SDPI के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. कबीर ने मार्च में कोलकाता में ओवैसी के साथ बड़ी रैली करने और टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया है.

Advertisement
ओवैसी के साथ हुमायूं कबीर ने बनाई बंगाल चुनाव की रणनीति (Photo-ITG) ओवैसी के साथ हुमायूं कबीर ने बनाई बंगाल चुनाव की रणनीति (Photo-ITG)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले एक नया गठबंधन देखने को मिल सकता है. 'जनता उन्नयन पार्टी' (JUP) के प्रमुख हुमायूं कबीर ने शुक्रवार शाम को मुर्शिदाबाद में एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष इमरान सोलंकी के साथ बैठक की.

इसके अलावा, कबीर ने ऐलान किया कि आगामी 11 फरवरी को वे बाबरी मस्जिद के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे.हुमायूं कबीर ने विस्तार से बताया कि 11 फरवरी को निर्माण स्थल पर लगभग पांच हजार लोग जुटेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जहाँ डेढ़ घंटे तक पवित्र कुरान का पाठ किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए मुस्लिम बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और उनकी ट्रस्ट के सदस्य मिलकर मस्जिद के निर्माण कार्य की नींव रखेंगे. कबीर ने जोर देकर कहा कि इस आयोजन में राजनीति से दूर रहने वाले प्रबुद्ध मुस्लिम समाज के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'वहां सिर्फ ईंटें रखी हैं...', मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण पर बोले अभिषेक बनर्जी, हुमायूं कबीर पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप

ममता सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी
कबीर ने बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने बताया कि वे बंगाल में AIMIM और SDPI के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं. कबीर ने दावा किया कि मार्च में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली होगी, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा, "उस रैली के साथ ही बंगाल में ममता सरकार के पतन की घंटी बज जाएगी."

Advertisement

 दिसंबर से ही हुमायूं कबीर और ओवैसी की पार्टी के बीच बातचीत चल रही थी. शुक्रवार को इमरान सोलंकी के साथ हुई इस मुलाकात ने गठबंधन की संभावनाओं को और पुख्ता कर दिया है. AIMIM ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि वे बंगाल में मुस्लिम, दलित और वंचित तबकों के हक के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement