दिल्ली में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व MLA सुमेश शौकीन ने थामा 'AAP' का हाथ

दिल्ली चुनाव से पहले सियासी उठापटक के साथ नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली की मटियाला विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है.

Advertisement
कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक सुमेश शौकीन. कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए पूर्व विधायक सुमेश शौकीन.

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

दिल्ली चुनाव से पहले सियासी उठापटक के साथ नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली की मटियाला विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी अलग-अलग पार्टियों के नेता दल बदल चुके हैं. आज ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी हेडक्वार्टर में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली.

Advertisement

कैलाश गहलौत ने ली बीजेपी की सदस्यता

कैलाश गहलोत ने बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी छोड़ना आसान नहीं था. यह फैसला मैंने एक रात में नहीं लिया.

कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया

गहलोत ने कहा कि जो लोग ये नैरेटिव बना रहे हैं कि मैंने किसी के दबाव में आकर यह फैसला लिया है तो यह गलत है. मैंने आज तक किसी के भी दबाव में कोई काम नहीं किया. 2015 से मेरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी किसी के दबाव में कुछ काम नहीं किया. ये गलतफहमी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement