Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ AAP में शामिल हुए 80 बॉडी बिल्डर

अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले रोहित दलाल ने लोगों को फिट रखने के लिए काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कुश्ती और खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

Advertisement
AAP में शामिल हुए करीब 80 बॉडी बिल्डर्स AAP में शामिल हुए करीब 80 बॉडी बिल्डर्स

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली (Delhi) में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच खेल और फिटनेस के क्षेत्र से जुड़े रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. रोहित दलाल के साथ करीब 70 से 80 बॉडी बिल्डर आज AAP में शामिल हुए हैं.

Advertisement

रोहित दलाल ने लोगों को फिट रखने के लिए काम किया है, इसके साथ ही कुश्ती और खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली के कई जिम मालिक आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. ये भी कहा जा रहा है कि AAP सरकार बनने के बाद जिम से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

'स्पोर्ट्स मसलों पर काम करेगी AAP'

रोहित दलाल और उनके साथ पार्टी ज्वाइन करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम सब को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. रोहित, तिलकराज और अक्षय ने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कम किया. इन्होंने अलग-अलग नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का कई बार प्रतिनिधित्व किया है. आज ये लोग युवाओं को ट्रेनिंग और प्रेरणा देते हैं. रोहित दलाल जिम सीरीज के मालिक हैं."

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आने वाले दिनों कई जिम ओनर्स आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं. सरकार बनने के बाद स्पोर्ट्स, रेसलिंग और जिम एसोसिएशन के मसलों का समाधान करने के लिए AAP काम करेगी. 

यह भी पढ़ें: 'कुछ सीखो मुझसे, मैं आपकी तरह...', पैसे बांटने के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने AAP पर किया पलटवार

'पार्टी के कामों से प्रभावित...'

AAP लीडर राम निवास गोयल ने कहा कि स्पोर्ट्स और फिटनेस जगत से जुड़े हुए ये सभी लोग आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी के कामों से प्रभावित होकर हमारे साथ जुड़े हैं. इससे दिल्ली में हमारी पार्टी को काफी फायदा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement