आतिशी के खिलाफ अलका लांबा के नाम का क्यों नहीं हुआ ऐलान? कांग्रेस CEC मीटिंग में क्या-क्या हुआ

दिल्ली चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने 70 में से 47 विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सीईसी की बैठक में कालकाजी विधानसभा सीट से अलका लांबा के नाम पर मुहर लगना औपचारिकता माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Alka Lamba/CM Atishi (File Photo) Alka Lamba/CM Atishi (File Photo)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिल्ली की सत्ता पर फिर से काबिज होने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 26 नाम हैं. मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद जारी की गई इस दूसरी लिस्ट के साथ ही ग्रैंड ओल्ड पार्टी की ओर से अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 47 पहुंच चुकी है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जैसे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन सीएम आतिशी के खिलाफ अभी पत्ते नहीं खोले हैं.

Advertisement

सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस सीईसी की बैठक में अलका लांबा के नाम पर चर्चा हुई. अलका लांबा के नाम पर मुहर लगना और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवारी का ऐलान औपचारिकता माना जा रहा था लेकिन जब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आई, ऐसा हुआ नहीं. सूत्रों की मानें तो सीईसी की मीटिंग में कालकाजी से अलका लांबा के नाम को मंजूरी दे भी दी गई थी, लेकिन बात उनकी अनिच्छा की उठ गई और यही वजह बताई जा रही है कि उनकी उम्मीदवारी का ऐलान दूसरी लिस्ट में नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: 'जो दिल्ली में इलेक्शन नहीं लड़ना चाहते उनकी लिस्ट दीजिए...', CEC की बैठक में बोले राहुल गांधी

सीईसी की बैठक में कालकाजी से अलका लांबा के नाम की चर्चा हुई और नेताओं ने यह भी कहा कि वह मजबूत उम्मीदवार होंगी. फिर तय हुआ कि इस सीट को लेकर रणनीति पर थोड़ा और मंथन कर लिया जाए. इसके बाद इस सीट से अलका लांबा की उम्मीदवारी फाइनल होते-होते रह गई. दरअसल, हुआ ये कि उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के दौरान ही मीनाक्षी नटराजन ने कुछ मजबूत नेताओं के विधानसभा चुनाव लड़ने में हिचकिचाहट की बात कही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि हमें एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कुछ अच्छे और मजबूत नेता विधानसभा चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमें ऐसे नेताओं के नाम दे दीजिए जो चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. इससे पहले, ओखला विधानसभा सीट से इशरत जहां के नाम पर भी हुई. स्क्रीनिंग कमेटी ने ओखला सीट से कांग्रेस पार्षद अरीबा खान का नाम भेजा था. इस सीट से एक ही नाम आने पर सीईसी में किसी ने इशरत जहां का नाम भी सामने रखा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि एक आइकॉन हैं इशरत जहां और दूसरी ग्राउंड पर हैं अरीबा खान.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement