आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने शनिवार को चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन करेंगे.
कमेटी में शामिल ये नाम
इस समिति में सांसद प्रणिति शिंदे, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, और महाराष्ट्र के लिए नियुक्त कांग्रेस सचिव कुणाल चौधरी सदस्य के रूप में शामिल हैं. यह टीम बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नामों को शॉर्टलिस्ट करने का काम करेगी.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
जोरों पर कांग्रेस की तैयारियां
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा, तथा पार्टी सचिवगण देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी समिति के पदेन सदस्य (Ex-officio Members) होंगे.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन चुनाव की संभावित अक्टूबर-नवंबर टाइमलाइन को देखते हुए पार्टी ने अपनी रणनीतिक कवायद शुरू कर दी है.
राहुल गौतम