बिहार में धर्मेंद्र प्रधान बने बीजेपी के चुनाव प्रभारी, केशव प्रसाद मौर्य और सीआर पाटिल को भी मिली जिम्मेदारी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नई जिम्मेदारियों का ऐलान किया है. धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी और भूपेंद्र यादव को बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. सह प्रभारियों में सीआर पाटिल, केशव प्रसाद मौर्य और बिप्लब देब के नाम शामिल हैं.

Advertisement
BJP ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है. BJP ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है.

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन में अहम जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को इस संबंध में नियुक्ति पत्र जारी किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई है. उन्हें प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

इसी तरह, पश्चिम बंगाल में भी नई नियुक्तियां की गई हैं. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को बंगाल का प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी किया है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नियुक्तियों का मकसद संगठन को और मजबूत करना और चुनावी रणनीति को धार देना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके.

बिहार में एनडीए की सरकार है और बीजेपी ने 2020 के चुनाव में 74 सीटें जीती थीं. संगठन की कोशिश है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में सीटों पर जीत दर्ज की जाए. बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है. बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम हैं. बंगाल में भी बीजेपी ने 2021 के चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राज्य में मुख्य विपक्षी दल है.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement