'आधार और वोटर कार्ड पहले से ही SIR का हिस्सा', सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग का जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के तहत 66.16 फीसदी गणना फॉर्म इकट्ठे हो गए हैं, जबकि फॉर्म जमा करने की अंतिम समय सीमा में 15 दिन और बची है.

Advertisement
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर मचा है घमासान (Photo: PTI) बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर मचा है घमासान (Photo: PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड को वोटर पहचान के लिए निर्धारित 11 दस्तावेजों में शामिल ना किए जाने का मुद्दा उठा. हालांकि, निर्वाचन आयोग की पैरवी करते हुए सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र है यानी व्यक्ति की तस्दीक करता है लेकिन उसके योग्य वोटर होने की गारंटी नहीं देता.

Advertisement

निर्वाचन आयोग से जुड़े टॉप सूत्रों के मुताबिक, आधार नंबर डालने का प्रावधान तो विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR अधिसूचना के पेज 16 में है. आयोग के मुताबिक, ये अधिसूचना 19 पेज की है. आखिरी तीन पेज ही आम वोटरों के लिए जरूरी फॉर्म वाले हैं. 16 नंबर पेज से फॉर्म शुरू होता है, उसमें सबसे ऊपर बाईं तरफ नाम पता और EPIC यानी इलेक्शन फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड नंबर भरना होता है. उसके नीचे फोटो लगानी होती है, उससे ठीक नीचे के कॉलम में जन्मतिथि, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरने होते हैं.

'सवाल और विवाद बेमानी...'

चुनाव आयोग का कहना है कि जब मतदाता ये जानकारी देगा तो जाहिर है, आयोग की टीम उसकी भी तस्दीक समुचित प्रमाण के साथ करेगी ही. ऐसे में ये सवाल और विवाद ही बेमानी है कि आधार और वोटर आईडी को शामिल क्यों नहीं किया गया?

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: 'हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करवाती है बीजेपी', बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर भड़की AAP

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के तहत  66.16 फीसदी गणना फॉर्म इकट्ठे हो गए हैं, जबकि फॉर्म जमा करने की अंतिम समय सीमा में 15 दिन और बची है. बिहार के निर्वाचकों की सक्रिय भागीदारी के बीच 77,895 बूथ लेवल अधिकारी 20,603 विशेष रूप से नियुक्त अतिरिक्त बीएलओ और अन्य चुनाव पदाधिकारियों, लगभग 4 लाख वॉलेंटियर्स जुटे हैं. इनके अलावा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप 66.16 फीसदी गणना फॉर्म इकट्ठे हो चुके हैं. निर्वाचकों के पास फॉर्म जमा करने के लिए अभी भी 15 दिन बचे हैं.

24 जून, 2025 को एसआईआर अनुदेश जारी होने के बाद से, पिछले 16 दिनों में आज गुरुवार शाम 6.00 बजे तक 5,22,44,956 गणना फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं. ये बिहार के कुल 7,89,69,844 (करीब 7.90 करोड़) मौजूदा निर्वाचकों के गणना फॉर्म के 66.16 फीसदी है. एसआईआर कवायद शुरू होने के बाद से पिछले 16 दिनों में 7.90 करोड़ फॉर्म मुद्रित किए गए. उनमें से करीब 98% फॉर्म (7.71 करोड़)  निर्वाचकों को वितरित किए गए.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement