बिहार: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, 7 बार किया फोन, लॉरेंस गैंग का आया नाम

उपेंद्र कुशवाहा सिवान में शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनका कहना है कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया.

Advertisement
सांसद उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो) सांसद उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

RLM (राष्ट्रीय लोक जनता दल) अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की मिली है. कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दी और धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया और चेतावनी दी कि यदि वह किसी एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करते, तो 10 दिन में जान से मार दिया जाएगा. SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य है. इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है.

उपेंद्र कुशवाहा की आजतक से बातचीत में बताया, “मैं पटना से सिवान के लिए निकलने ही वाला था कि मेरे मोबाइल पर एक के बाद एक सात बार कॉल आए. कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का बताया. मेरे स्टाफ के नंबर पर भी कॉल किए गए और धमकाया गया कि एक पार्टी के खिलाफ न बोलें. मैंने तत्काल इसकी सूचना पटना के एसएसपी को दी है.”

Advertisement

PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कुशवाहा

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा सिवान में शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवान के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली गांव में बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया गया है. करीब 8 एकड़ में मंच और सभा स्थल तैयार किया गया है. कुशवाहा का कहना है कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement