'नीतीश के बेटे निशांत को JDU में आना चाहिए, नहीं आए तो मच जाएगी भगदड़', जदयू विधायक का बड़ा दावा

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सूबे के अंदर पूरी तरह से सियासी सरगर्मी जारी है. अब जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बयान दिया है.

Advertisement
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सूबे के अंदर पूरी तरह से सियासी सरगर्मी जारी है. जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बयान देते हुए कहा, "निशांत को पार्टी में आना चाहिए. अगर निशांत नहीं आएंगे तो जेडीयू में भगदड़ मच जाएगी. निशांत के आने से ही पार्टी बचेगी, नहीं तो कोई नेता आरजेडी में चला जाएगा, कोई बीजेपी में चला जाएगा."

Advertisement

यह पहली बार नहीं है, जब निशांत को लेकर इस तरह की बातें कही गई हैं. इससे पहले भी सियासत में आने को लेकर उनका नाम सुर्खियों का हिस्सा बनता रहा है. जनवरी से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. 

हालांकि, पिछले कुछ दिनों पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है. ये बातें सामने आई थीं कि पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की खुलकर मांग की है. 

पार्टी के नेताओं की क्या राय?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

पिछले दिनों जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि पार्टी के अंदर ज्यादातर लोगों का मानना है कि निशांत को अब नेतृत्व संभालना चाहिए और विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि निशांत नेतृत्व करें. यही वक्त की मांग है. पार्टी के अंदर ज्यादातर लोगों की राय यही है. जेडीयू विधायक दल की बैठक में भी हम यह प्रस्ताव लेकर आएंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पटना DM के छुए पैर, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि, बताया जाता है कि नीतीश कुमार अभी इस पर सहमत नहीं हैं, लेकिन विधायक विनय चौधरी का मानना है कि उन्हें यह मांग स्वीकार करनी ही पड़ेगी. उन्होंने कहा कि निशांत कुमार के पास राजनीतिक समझ अच्छी है और वे युवाओं को प्रेरित कर सकते हैं.

पिछले दिनों जेडीयू के एक अन्य सीनियर नेता और मंत्री जमा खान ने भी निशांत के राजनीति में उतरने का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि निशांत को विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. मौजूदा वक्त में शायद नीतीश कुमार की यह इच्छा नहीं है, लेकिन हम सभी की चाहत है कि निशांत चुनाव लड़ें. उनके मैदान में उतरने से युवा पीढ़ी में जोश आएगा और पार्टी को फायदा होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement