वैशाली जिले का लालगंज विधानसभा क्षेत्र इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हॉट सीट बन गया. इस चुनाव में भाजपा ने संजय कुमार सिंह को मैदान में उतारा, संजय ने 2020 में भी जीत दर्ज की थी. वहीं आरजेडी ने शिवानी शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा, शिवानी बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं. जन सुराज पार्टी ने अमर कुमार सिंह को टिकट दिया था. यहां आम आदमी पार्टी ने भी राजेंद्र प्रसाद सिंह को चुनाव में उतारा. लालगंज सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर वोटिंग हुई थी.
लाइव अपडेट (Live Updates)
09:40 AM:
लालगंज सीट से राजद की शिवानी शुक्ला 4900 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के संजय सिंह 2743 वोट अब तक मिले हैं.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
08:00 AM:
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की काउटिंग हो रही है.
08:30 AM:
ईवीएम को खोला गया है, जिसके बाद काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा.
09:40 AM:
लालगंज से शिवानी शुक्ला को 4900 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के संजय सिंह को 2743 वोट मिले हैं. संजय सिंह 2157 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
10:26 AM:
तीसरे राउंड की काउंटिंग में राजद की शिवानी शुक्ला 1829 वोटों से आगे चल रही हैं. अब तक राजद को 12110 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के संजय सिंह को 10281 वोट मिले हैं.
11:55 AM:
अब तक की काउंटिंग में अचानक उलटफेर देखने को मिला है. भाजपा के संजय कुमार सिंह को 38532 वोट मिले हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल की शिवानी शुक्ला को 29444 वोट हासिल हुए हैं, शिवानी 9088 वोटों से पीछे चल रही हैं.
01:30 PM:
काउंटिंग में अब तक 13 राउंड हो चुके हैं. संजय कुमार सिंह को 57453 वोट मिले हैं, जबकि शिवानी शुक्ला को 40642 वोट मिले, शिवानी 16811 वोटों से पीछे चल रही हैं.
03:31 PM:
काउंटिंग के 18 राउंड हो चुके हैं. भाजपा के संजय कुमार सिंह 79398 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं आरजेडी से शिवानी शुक्ला 55084 वोटों के साथ दूसरे स्थान हैं. शिवानी 24314 वोटों से पीछे चल रही हैं.
04:13 PM:
इस सीट पर काउंटिंग जारी है, अब तक 20 राउंड हो चुके हैं. भाजपा से संजय कुमार सिंह 88282 वोटों के साथ बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां आरजेडी से शिवानी शुक्ला को 61110 वोट मिले, शिवानी 27172 वोटों से पीछे हैं.
07:09 PM:
इस सीट पर 31 राउंड की काउंटिंग के नतीजे आ चुके हैं. दो राउंड की गिनती होनी है. भाजपा के संजय कुमार सिंह बड़ी जीत की ओर हैं. वे 126978 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं शिवानी शुक्ला को 94651 वोट मिले हैं. शिवानी 32327 वोटों से पीछे हैं.
07:39 PM:
इस सीट पर 32 राउंड तक काउंटिंग पूरी हो चुकी है. भाजपा के संजय कुमार सिंह को 127650 वोट मिले हैं, इसी के साथ उन्होंने 32167 वोटों से शिवानी शुक्ला को हराया है. शिवानी को कुल 95483 वोट मिले.
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें
लालगंज विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी. शुरुआती तीन चुनावों में इसे दो भागों, लालगंज उत्तर और लालगंज दक्षिण में बांटा गया था. कांग्रेस ने लालगंज दक्षिण की तीनों सीटें जीतीं, जबकि लालगंज उत्तर से 1962 में एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुआ.
1967 में परिसीमन के बाद यह एकीकृत सीट बन गई. अब तक यहां 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस ने चार बार जीत दर्ज की, जबकि जनता दल, जेडीयू और एलजेपी ने दो-दो बार. लोकतांत्रिक कांग्रेस, जनता पार्टी, एक निर्दलीय और भाजपा ने भी एक-एक बार जीत हासिल की.
उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
2020 का विधानसभा चुनाव परिणाम
विजयी: संजय कुमार सिंह (BJP)
VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें
साल 2020 में मुन्ना शुक्ला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए. भाजपा ने बहुकोणीय मुकाबले में 26,299 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की.
aajtak.in