Advertisement

Bihar Election 2025: 'जंगलराज के युवराज हैं तेजस्वी यादव, जनता देगी जवाब...', विजय सिन्हा का बड़ा हमला

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2025, 11:27 PM IST

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल सुबह 11 नवंबर को होगा. रविवार शाम तक चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है. आज के तमाम अपडेट के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

11 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण का मतदान होना है. (Photo: ITG)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार शाम प्रचार थम गया. अब कल यानी 11 नवंबर की सुबह से 122 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी, जो अब तक का सबसे अधिक मतदान रहा.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज और पूर्णिया जिलों में रैलियां कीं और कुल 15 जनसभाएं कीं. हालांकि 'वोट चोरी' के उनके आरोप बड़े मुद्दे नहीं बन पाए.

अब सभी की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

6:11 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: रवि शंकर प्रसाद बोले – राहुल गांधी एक राजनीतिक पर्यटक हैं

Posted by :- Anurag

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि “हमने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी एक राजनीतिक पर्यटक हैं, और हर दिन यह बात सच साबित हो रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी दो-तीन बार चुनाव प्रचार करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. अगर किसी को यह सीखना है कि पुराने मुद्दों को बार-बार कैसे उठाया जाए, तो यह कला राहुल गांधी से सीखनी चाहिए.”

 

5:05 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: अवधेश प्रसाद बोले – ‘बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है, तेजस्वी यादव बनेंगे नए मुख्यमंत्री’

Posted by :- Anurag

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगे. राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं और अब यह बदलाव तय है.”


 

 

4:07 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: प्रशांत किशोर बोले – ‘बिहार की जनता जाति, धर्म और पैसे से ऊपर उठकर अच्छे समाज के लिए कर रही मतदान’

Posted by :- Anurag

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में हुई भारी वोटिंग पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “आज़ादी के बाद पहली बार बिहार में इतने बड़े पैमाने पर मतदान हुआ है. यह दर्शाता है कि लोग अब जाति, धर्म और पैसे की राजनीति से ऊपर उठकर एक बेहतर समाज के लिए वोट कर रहे हैं.”


 

3:31 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Elections 2025 LIVE: मोतीहारी: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान दल रवाना, कल होगी वोटिंग

Posted by :- Anurag

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को पोलिंग सामग्री के साथ उनके-उनके क्षेत्रों के लिए रवाना कर दिया गया.

 

Advertisement
2:41 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election 2nd Phase: जंगल राज के युवराज हैं तेजस्वी- विजय सिन्हा

Posted by :- Nuruddin

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ‘जंगलराज के युवराज’ हैं और आरक्षण के नाम पर जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. सिन्हा ने आरोप लगाया कि विपक्ष जनता को बांटने की कोशिश में है क्योंकि उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे साफ कर देंगे कि जनता ने तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के पक्ष में ही वोट डालेगी.

 

2:09 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Second Phase Votes: बिहार चुनाव का दूसरा चरण कल, 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मिथिलांचल से लेकर सीमांचल और चंपारण से मगध तक फैले इलाकों में एनडीए के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है.

पूरा एनालिसिस यहां पढ़ें: दूसरा फेज NDA और महागठबंधन दोनों के लिए आग का दरिया! 122 के आंकड़े में जो बीस पड़ेगा सत्ता उसकी

11:02 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Polls: दूसरे चरण में निर्णायक मुकाबला, नीतीश के काम बनाम तेजस्वी की चुनौती

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है और अब मतदाताओं की बारी है. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका फैसला 3.7 करोड़ से अधिक मतदाता मंगलवार को करेंगे. यही चरण चुनाव का सबसे अहम दौर माना जा रहा है, जिसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सत्ता बचाने की कोशिश में है, जहां पूरा दारोमदार नीतीश के काम और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पर टिका है. दूसरी ओर, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाए हुए है. वह अपने मुस्लिम-यादव वोटबैंक को संभालते हुए दलित और अतिपिछड़ों को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रहा है.

पूरा एनालिसिस यहां पढ़ें: नीतीश का काम-मोदी का नाम बनाम MY समीकरण... बिहार चुनाव के दूसरे चरण का SWOT एनालिसिस

10:50 AM (3 सप्ताह पहले)

2nd Phase Voting: बिहार में मुद्दों पर हो रहा मतदान, प्रचार से नहीं बदल रहा माहौल- मनोज झा

Posted by :- Nuruddin

दूसरे चरण के मतदान से पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इस बार बिहार में वोटिंग प्रतिशत नहीं, बल्कि जनता का मूड अहम है. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में जिन मुद्दों - रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य को उठाया था, वे अब जनता के मन में गहराई से बस चुके हैं.

मनोज झा ने कहा कि यूपी और असम के मुख्यमंत्री बिहार आकर माहौल बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें नकार रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता अब विकास, निवेश और अगले पांच साल की योजना पर जवाब चाहती है. मनोज झा ने दावा किया कि इस बार भी दो-तिहाई मतदाता भाजपा के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.

10:36 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election: राहुल और तेजस्वी को हार का डर सता रहा है- संजय जायसवाल

Posted by :- Nuruddin

बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 18 लाख मृत मतदाताओं के नाम हटाने, डुप्लिकेट वोटरों को निकालने और घुसपैठियों से जन्म प्रमाण मांगने जैसे कदम इन दोनों नेताओं को इसलिए पसंद नहीं हैं क्योंकि उनका वोट बैंक प्रभावित होता है.

संजय जायसवाल ने राहुल गांधी के बयानों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं है कि वे क्या बोलते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चार साल में राहुल गांधी वरिष्ठ नागरिक हो जाएंगे, फिर भी उनमें सामान्य समझ नहीं है. जायसवाल ने दावा किया कि इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है और इसी वजह से तेजस्वी व राहुल की नींद उड़ गई है क्योंकि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है.

Advertisement
9:25 AM (3 सप्ताह पहले)

Second Phase Polls: NDA दो-तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने दावा किया कि 122 सीटों पर कल होने वाले मतदान में एनडीए को भारी समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, "पहले चरण की तरह इस बार भी बंपर वोटिंग होगी और 14 नवंबर को एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी."

9:01 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar 2nd Phase Poll: हार तय देखकर बहाने बना रहा महागठबंधन- BJP

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के 'वोट चोरी' के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को अपनी हार पहले से दिख रही है, इसलिए अब वे बहाने बनाना शुरू कर चुके हैं. नीरज कुमार ने कहा कि जब जनता एनडीए सरकार के काम से संतुष्ट है, तब विपक्ष केवल झूठे आरोप लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है.

7:49 AM (3 सप्ताह पहले)

Second Phase Polls: दूसरे चरण में समीकरणों और रणनीतियों की कड़ी परीक्षा

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व, भाजपा-जेडीयू का संगठित ढांचा और मोदी सरकार की विकास योजनाएं एनडीए की मज़बूती हैं, जबकि सत्ता-विरोधी लहर और सीमित सामाजिक पहुंच उसकी कमज़ोरी बनी हुई है.

दूसरी ओर, महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मुस्लिम-यादव समीकरण और युवाओं के समर्थन पर भरोसा जता रहा है. कांग्रेस और राजद के बीच तालमेल की कमी और गुटबाजी इसकी कमजोरी है. एनडीए का मजबूत चुनावी तंत्र, AIMIM का प्रभाव और प्रशांत किशोर की सक्रियता दोनों खेमों के लिए नया गणित तैयार कर रही है. दूसरे चरण में मतदाताओं का मूड ही तय करेगा किसकी रणनीति सफल होगी.

7:47 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar 2nd Phase Vote: प्रियंका गांधी ने बिहार में 10 रैलियां कीं

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार पहली बार बिहार में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कुल 10 रैलियां और एक रोड शो कर जनता से जुड़ने की कोशिश की।.

7:46 AM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election: बिहार में अमित शाह ने ताबड़तोड़ प्रचार किया

Posted by :- Nuruddin

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सबसे व्यापक और सघन प्रचार अभियान चलाते हुए कुल 37 रैलियां कीं. वे कई दिनों से राज्य में डेरा डाले हुए थे और लगातार सभाओं के ज़रिए जनता से संपर्क साध रहे थ. रविवार को उन्होंने सासाराम और अरवल में जनसभाएं कीं.

Advertisement
7:44 AM (3 सप्ताह पहले)

Rahul Gandhi Rally: सीमांचल में राहुल गांधी की सक्रियता, 15 रैलियों कीं

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में अपनी राजनीतिक मौजूदगी मजबूत करने के लिए किशनगंज और पूर्णिया जिलों में कुल 15 रैलियां कीं. यह इलाका मुस्लिम बहुल होने के कारण 'इंडिया' गठबंधन के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जाता है.

राहुल गांधी ने इससे पहले ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के ज़रिए जनता से सीधा संवाद भी किया था. उन्हें उस दौरान अच्छा जनसमर्थन मिला था. हालांकि, 'वोट चोरी' के उनके आरोप जनता के बीच चुनावी मुद्दा नहीं बन पाए.