दूसरे चरण के मतदान से पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इस बार बिहार में वोटिंग प्रतिशत नहीं, बल्कि जनता का मूड अहम है. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनाव में जिन मुद्दों - रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य को उठाया था, वे अब जनता के मन में गहराई से बस चुके हैं.
मनोज झा ने कहा कि यूपी और असम के मुख्यमंत्री बिहार आकर माहौल बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें नकार रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता अब विकास, निवेश और अगले पांच साल की योजना पर जवाब चाहती है. मनोज झा ने दावा किया कि इस बार भी दो-तिहाई मतदाता भाजपा के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.