'सभी संविदा कर्मी स्थाई किए जाएंगे, जीविका दीदियों को ₹30 हजार का वेतन', बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी ने किए 3 बड़े ऐलान

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चुनावी ऐलान किए. उन्होंने जीविका दीदियों को 30 हजार वेतन और सरकारी कर्मचारी दर्जा देने, हर घर नौकरी और महिलाओं को दी जाने वाली 10 हजार रुपये की राशि लौटाने का वादा किया. उन्होंने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार और नकल का आरोप लगाया.

Advertisement
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े चुनावी वादे किए (File Photo: ITG) तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े चुनावी वादे किए (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े चुनावी ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को हम लोग 30 हजार वेतन और सरकारी कर्मचारी दर्जा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि हमारी सरकार बनने के बाद सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा. इस पहले तेजस्वी ने पहला चुनावी वादा करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद 20 महीने के अंदर हर परिवार में सरकारी नौकरी होगी.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर देने का काम किया गया, जिसे यह सरकार वापस कराएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने हर घर नौकरी का ऐलान किया था और आज इसके बारे में एक ऐतिहासिक घोषणा करने जा रहे हैं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार से पूरा बिहार गुस्से में है, डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध है. इस सरकार ने हमारी योजनाओं की नकल की. तेजस्वी यादव ने कहा कि नामांकन का दौर खत्म हो चुका है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है. बिहार की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और लोग डबल इंजन की सरकार से त्रस्त हैं. बेरोजगारी और महंगाई से परेशान जनता के लिए उन्होंने कई घोषणाएं की थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने उनकी योजनाओं की नकल की. 

Advertisement

'अगर मेरी सरकार बनी तो...'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

तेजस्वी यादव ने कहा, "दौरे के वक्त मुझसे जीविका दीदियों का समूह मिला था, जिनकी बातें सुनकर उन्होंने यह फैसला किया है. अगर मेरी सरकार बनती है, तो जीविका दीदियों में से जो CM दीदी हैं, उन्हें स्थाई नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही, उनकी नौकरी को भी स्थाई किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि जीविका दीदियों को स्थाई नियुक्ति के साथ 30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा, जीविका दीदियों को दिए गए ऋण माफ किए जाएंगे. उन्हें ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, और 2 साल तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार का वो वीड‍ियो, ज‍िसपर तेजस्वी यादव ने कसा तंज- गजब आदमी हैं भाई

महिलाओं के लिए 'BETI' और 'MAA' योजना

तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 'BETI' योजना लाने की घोषणा की. इसके अलावा, उन्होंने 'MAA' योजना लाने का भी ऐलान किया है, जिसका अर्थ उन्होंने इस प्रकार बताया: M से मकान, A से अन्न, और A से आमदनी. यह जीविका दीदियों के बाद उनकी दूसरी सबसे बड़ी घोषणा है, जो महिलाओं को ध्यान में रखकर की गई है.

तेजस्वी यादव ने संविदा कर्मियों के लिए भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है, तो संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा. उन्होंने वादा किया कि संविदा कर्मियों की नौकरी को भी स्थाई कर दिया जाएगा.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement