भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे तेज प्रताप की पार्टी के उम्मीदवार, हाथों में दिखी लालू की तस्वीर

बिहार चुनाव में इस बार अजब नजारे देखने को मिल रहे हैं. अरवल में तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव ने नामांकन के लिए भैंस पर बैठकर पहुंचकर सभी का ध्यान खींच लिया. हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर और चेहरे पर मुस्कान लिए अरुण यादव का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोग इसे 'देहाती स्टाइल में पॉलिटिक्स' बता रहे हैं.

Advertisement
भैंस पर सवार होकर पर्चा भरने पहुंचा प्रत्याशी (Photo: Screengrab) भैंस पर सवार होकर पर्चा भरने पहुंचा प्रत्याशी (Photo: Screengrab)

सैयद मुशर्रफ इमाम

  • अरवल,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बीच एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार अरुण यादव अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भैंस पर सवार होकर पहुंचे. यह नज़ारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भैंस पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

Advertisement

अरवल के नामांकन कार्यालय के बाहर जब अरुण यादव भैंस पर बैठकर पहुंचे तो चारों ओर मोबाइल कैमरे उन पर टिक गए. उनके हाथ में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तस्वीर थी और चेहरे पर आत्मविश्वास से भरी मुस्कान. समर्थकों ने पूरे जोश के साथ 'जय तेज प्रताप और 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए.

विरोधियों ने बताया 'पब्लिसिटी स्टंट'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

अरुण यादव के इस अनोखे अंदाज़ पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे देसी स्टाइल में चुनावी संदेश बताकर सराह रहे हैं, तो कुछ इसे बिहार की राजनीतिक परंपरा में नया रंग जोड़ने वाला पल कह रहे हैं. वहीं विरोधियों ने इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया है.

अरुण यादव ने मीडिया से कहा  'हम आम जनता के उम्मीदवार हैं, इसलिए आम तरीके से पहुंचे हैं, भैंस हमारी मेहनतकश जनता का प्रतीक है, जिस तरह किसान और गरीब इसका पालन करते हैं, उसी तरह हम जनता की सेवा करेंगे.'

Advertisement

तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल ने इस बार कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और खुद को 'जनता की असली आवाज़' बताकर प्रचार कर रही है. अरवल सीट से अरुण यादव को उम्मीद है कि वह युवाओं और ग्रामीण वर्ग का समर्थन हासिल करेंगे. अरुण यादव का भैंस पर बैठकर नामांकन करने वाला वीडियो न सिर्फ बिहार बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement